यदि मैं उदास महसूस करती हूं तो मैं काम पर चली जाती हूं, काम में व्यस्तता उदासी का उत्तम प्रतिकार है।
By : एलेनोर रुज़वेल्ट
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
yadi main udaas mehssos karti hoon to main kaam parchali jaati hoon, kaam mein vyastata udaasi ka uttam pratikar hai. | यदि मैं उदास महसूस करती हूं तो मैं काम पर चली जाती हूं, काम में व्यस्तता उदासी का उत्तम प्रतिकार है।
Related Posts
- अधिक संपत्ति नहीं, बल्कि सरल आनंद को खोजें। बड़े भाग्य नहीं, बल्कि परम सुख को खोजें।
- जब भी मैं उदास महसूस करती हूं तो मैं काम में व्यस्त हो जाती हूं, काम में व्यस्तता उदासी की उत्तम दवाई है।
- आपको ये चीजें करनी चाहिए जो आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते।
- मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि लोग हंसें।
- आप प्रत्येक ऐसे अनुभव जिसमें आपको वस्तुतः डर सामने दिखाई देता है, से बल, साहस तथा विश्वास अर्जित करते हैं, आपको ऐसे कार्य अवश्य करने चाहिए जिनके बारे में आप सोचते हैं कि आप उनको नहीं कर सकते हैं।
- निराशा को काम में व्यस्त रहकर दूर भगाया जा सकता है।
- क्या तुम ज़िन्दगी से ऊब चुके हो? तो फिर खुद को किसी ऐसे काम में झोंक दो जिसमे दिल से यकीन रखते हो, उसके लिए जियो, उसके लिए मरो, और तुम वो ख़ुशी पा लोगे जो तुम्हे लगता था की कभी तुम्हारी नहीं हो सकती.
- खुशी अपने आप नहीं मिलती, आपके अपने कर्मों से ही आती है।
- कविता सबसे ज्यादा खुशी या सबसे गहरे दुख से आती है।
- पूर्ण प्रसन्नता का सूत्र है अत्यधिक व्यस्त रहना।