निराशा को काम में व्यस्त रहकर दूर भगाया जा सकता है।
By : जॉन बाएज़
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
nirasha ko kaammein vyast rahkar door bhagaya ja sakta hai. | निराशा को काम में व्यस्त रहकर दूर भगाया जा सकता है।
Related Posts
- अधिक संपत्ति नहीं, बल्कि सरल आनंद को खोजें। बड़े भाग्य नहीं, बल्कि परम सुख को खोजें।
- मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि लोग हंसें।
- यदि मैं उदास महसूस करती हूं तो मैं काम पर चली जाती हूं, काम में व्यस्तता उदासी का उत्तम प्रतिकार है।
- आपको यह चुनने का अवसर नहीं मिलता है कि आप किस प्रकार से अथवा कब मरेंगे, आप केवल इतना ही निर्णय कर सकते हैं कि आप किस प्रकार से जिंदगी को ज़ीने जा रहे हैं।
- क्या तुम ज़िन्दगी से ऊब चुके हो? तो फिर खुद को किसी ऐसे काम में झोंक दो जिसमे दिल से यकीन रखते हो, उसके लिए जियो, उसके लिए मरो, और तुम वो ख़ुशी पा लोगे जो तुम्हे लगता था की कभी तुम्हारी नहीं हो सकती.
- खुशी अपने आप नहीं मिलती, आपके अपने कर्मों से ही आती है।
- कविता सबसे ज्यादा खुशी या सबसे गहरे दुख से आती है।
- पूर्ण प्रसन्नता का सूत्र है अत्यधिक व्यस्त रहना।
- संपूर्ण खुशी का सूत्र है महत्वहीन चीजों में अत्यधिक व्यस्त रहना।
- कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।