एक सच्चे सैनिक को सैन्य और अध्यात्मिक दोनों प्रशिक्षण की जरुरत होती हैं ।
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
ek sachche sainik ko sainya uaur adhyatma dono ki jaroorat hoti hai. | एक सच्चे सैनिक को सैन्य और अध्यात्मिक दोनों प्रशिक्षण की जरुरत होती हैं ।
Related Posts
- सत्ताधीशों की सत्ता उनकी मृत्यु के साथ ही समाप्त हो जाती है, पर महान देशभक्तों की सत्ता मरने के बाद काम करती है, अतः देशभक्ति अर्थात् देश-सेवा में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं।
- हर जाति या राष्ट्र खाली तलवार से वीर नहीं बनता तलवार तो रक्षा-हेतु आवश्यक है, पर राष्ट्र की प्रगति को तो उसकी नैतिकता से ही मापा जा सकता है।
- एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जब तक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।
- अब हर भारतीय को भूल जाना चाहिए कि वह सिख हैं, जाट है या राजपूत। उसे केवल इतना याद रखना चाहिए कि अब वह केवल भारतीय हैं जिसके पास सभी अधिकार हैं, लेकिन उसके कुछ कर्तव्य भी हैं।
- प्राण लेने का अधिकार तो ईश्वर को है। सरकार की तोप या बंदूकें हमारा कुछ नहीं कर सकतीं। हमारी निर्भयता ही हमारा कवच है।
- किसी के व्यक्तित्व पर सवाल के बजाय,उसको समझने का प्रयास कीजिए क्यों कि हर व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न होता है।
- अपने मन में इतना भय न रखें, कि अपने दिल की आवाज को सुन न सको।
- जब हम लोगों में सिर्फ अच्छे देखते हैं,तो संसार और सुंदर नजर आने लगता है।
- समय कभी किसी घाव को नही भरता,बल्कि हम घाव के साथ जीन सीख जाते हैं।
- आपकी खुशी आपकी सोच पर निर्भर करती है।