सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
By : अज्ञात
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
safalta ki khushi mananaa achchha hai par usse jaroori hai ki apni asafalta se seekh lo | सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
Related Posts
- अपने काम पर मै सदा समय से 15 मिनट पहले पहुँचा हूँ और मेरी इसी आदत ने मुझे कामयाब व्यक्ति बना दिया है।
- एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
- विजेता बनने का एक हिस्सा ये जानना है कि कब हद पार हो चुकी है। कभी-कभी आपको लड़ाई छोड़ कर जाना पड़ता है, और कुछ और करना होता है जो अधिक प्रोडक्टिव हो.
- मनुष्य को अपनी कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए ये आवश्यक है।
- छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य बड़ा रखो।
- महान स्वप्न देखने वालों के महान सपने हमेशा सफल होते हैं।
- यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें।
- सफल होने के लिए आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
- नैतिकता महज एक रवैया है जो हम ऐसे लोगों के प्रति अपनाते हैं जिन्हें हम व्यक्तिगत रूप से नापसंद करते हैं।
- पागलपन और प्रतिभा की दूरी को केवल सफलता से ही मापा जा सकता है।