सच्ची सुंदरता ह्रदय की पवित्रता में है।
By : महात्मा गाँधी
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
sachchee sundarata hraday kee pavitrata mein hai. | सच्ची सुंदरता ह्रदय की पवित्रता में है।
Related Posts
- हिंसा मस्तिष्क की अपील है और अहिंसा दिल की गुणवत्ता।
- दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में।
- पूर्ण विश्वास के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए “हाँ” से बेहतर है।
- आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है।
- पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है. किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी।
- जिंदगी को ऐसे जिए जैसे कल आपकी जिंदगी का आखिरी पल हो।
- जो परिवर्तन आप दुनियां में लाना चाहते हैं,वो परिवर्तन आप खुद में लाए।
- प्रथ्वी पर व्यक्ति की सब जरूरतों की पूर्ती हो सकती परन्तु लालच की पूर्ती कही नहीं हो सकती |
- प्रेम से तो अपने विरोधी पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है|
- शांति के लिए कोई विशेष रास्ता नहीं है, शांति अपने आप में ही एक रास्ता है।