मुझे ऐसे मित्र की आवश्यकता नहीं जो मेरे साथ-साथ बदले और मेरी हां में हां भरे; ऐसा तो मेरी परछाई कहीं बेहतर कर लेती है।
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
mujhe aise mitra ki avashyakta nahi jo mere saath saath badle aur meri han mein haan bhare, aisa to meri parchhayi kahin behtar kar leti. | मुझे ऐसे मित्र की आवश्यकता नहीं जो मेरे साथ-साथ बदले और मेरी हां में हां भरे; ऐसा तो मेरी परछाई कहीं बेहतर कर लेती है।
Related Posts
- मानवता को जीवित रखने के लिए प्रेम और दया की आवश्यकता होती है विलासिता की नहीं|
- किसी भी कार्य में सफल होने के लिए व्यवहारिकता काम आती है
- समय शानदार कम्पनियों का मित्र और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन होता है|
- दोस्ती जितनी पुरानी होगी भरोसा भी उतना ही गहरा होगा।
- जो व्यक्ति किसी की परवाह नहीं करता वह निष्टाहीन कहलाता है।
- दुनिया मानवता के बिना नहीं चल सकती।
- इस संसार की मोह माया में खोने से बेहतर है भगवान की महिमा में विलीन हो जाओ।
- सच्चा प्रेम वह है जिसमे व्यक्ति एक दूसरे को समझने की कोशिश करता है।
- नम्रता सत्य है और अभिमान झूठ है।
- किसी भी अवसर को कभी जाने मत दो।