बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से।
By : बेंजामिन फ्रैंकलिन
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
bees saal ki umra me insaan apni ichchha se chalta hai aur tees me apni buddhi aur chalees me anumaan se. | बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से।
Related Posts
- अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।
- लेनदारों की याद्दाश्त देनदारों से अच्छी होती है।
- तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना।
- निश्चित रूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के।
- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
- क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं। बुद्धिमान व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढतापूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए।
- संतोष गरीबों को अमीर बनाता है,असंतोष अमीरों को गरीब।
- छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये। एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है।
- थकान सबसे अच्छी तकिया है।
- अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं तो वक़्त मत बर्बाद करें, क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे ज़िन्दगी बनी होती है।