अतीत में रहने की जगह अतीत से कुछ सीख लीजिये |
By : Roy T. Bennett
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
ateet mein rahane kee jagah ateet se kuchh seekh leejiye | | अतीत में रहने की जगह अतीत से कुछ सीख लीजिये |
Related Posts
- अपने आप को जानिए की आप कौन है।
- जब हम लोगों में सिर्फ अच्छे देखते हैं,तो संसार और सुंदर नजर आने लगता है।
- आप जो हो हमेशा वही रहो,अपनी विशिष्टता से ही संसार में प्रकाश फैलाओ।
- यदि आपको खुद पर भरोसा है तो आप एक दिन अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जायेंगे।
- अकेले होने पर अपने विचारों को अच्छे शब्दों में बोलने का प्रयास करें।
- इतना सकरात्मत सोच रखें, कि दूसरी के जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़े।
- अपने सपनों को सच करने के लिए उन्हें जीने भी पड़ता है।
- एक बुद्धिमान व्यक्ति जानता है, कि उसे कब और कहां बोलना है।
- किसी चीज़ के लिए प्रतीक्षा ना करें,उसको पाने के लिए खुद प्रयास करें
- परेशानियों का सामना करने के बाद ही,व्यक्ति को अपने साहस का आभास होता है।