अपनी मौजूदा स्थिति के लिए अफ़सोस करना, ना केवल ऊर्जा की बर्बादी है बल्कि शायद ये सबसे बुरी आदत है जो आपके अन्दर हो सकती है।
By : डेल कार्नेगी
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
apni maujuda sthiti ke baare me afsos karna n keval oorza ki barbadi hai balki shayad yah sabse buri aadat hai jo aapke andar ho sakti hai. | अपनी मौजूदा स्थिति के लिए अफ़सोस करना, ना केवल ऊर्जा की बर्बादी है बल्कि शायद ये सबसे बुरी आदत है जो आपके अन्दर हो सकती है।
Related Posts
- क्या तुम ज़िन्दगी से ऊब चुके हो? तो फिर खुद को किसी ऐसे काम में झोंक दो जिसमे दिल से यकीन रखते हो, उसके लिए जियो, उसके लिए मरो, और तुम वो ख़ुशी पा लोगे जो तुम्हे लगता था की कभी तुम्हारी नहीं हो सकती.
- अगर तुम्हे नीद नहीं आ रही, तो उठो और कुछ करो, बजाये लेटे रहने और चिंता करने के| नीद की कमी नहीं, चिंता तुम्हे नुकसान पहुंचाती है।
- अगर आप शहद इकठ्ठा करना चाहते हैं तो छत्ते पर लात मत मारिये.
- कोई पछतावा नहीं। उसके लिए कोई समय नहीं है। पछतावा उबाऊ है।
- अक्सर दृश्य परिवर्तन से अधिक स्वयं में परिवर्तन की आवश्यकता होती है।
- यदि मैं आज भी उनहीं बातों पर विश्वास करता हूँ जो मैंने कल की थीं तो मैंने कुछ नहीं सीखा।
- सफल होने के लिए आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
- चिंता कभी भी अपने कल के दुःख को नहीं छीनती, बल्कि केवल आज की ताकत को छीन लेती है।
- वास्तव में, दुनिया को बदलने का केवल एक ही तरीका है, और वह है खुद को बदलना।
- सपने देखना या पढ़ना कभी बंद न करें।