एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
By : अज्ञात
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
erk achcha dimaag aur achha dil hamesha vijayi jodi rahe hain. | एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
Related Posts
- विजेता बनने का एक हिस्सा ये जानना है कि कब हद पार हो चुकी है। कभी-कभी आपको लड़ाई छोड़ कर जाना पड़ता है, और कुछ और करना होता है जो अधिक प्रोडक्टिव हो.
- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
- अगर तुम्हारे पास एक सेब है और मेरे पास एक सेब है और हम इन सेबों का आदान-प्रदान कर लें तो भी हम दोनों के पास एक-एक ही सेब रहेंगे. लेकिन अगर तुम्हारे पास एक आईडिया है और मेरे पास एक आईडिया है और हम उन आइडियाज का आदान-प्रदान कर लें तो हम दोनों के पास दो-दो आइडियाज हो जायेंगे।
- मनुष्य चाहे तो प्रेम से सब कुछ हासिल कर सकता है।
- व्यक्ति को कभी कभी खुद की पहचान बनाने के लिए,बहुत कुछ त्याग देना पड़ता है।
- अपने जीवन को एक नई दिशा में ले जाने की शक्ति को कभी कम मत होने दो।
- हमेशा सब कुछ हमारे मुताबिक नही होता है।
- आपका कठिन परिश्रम ही आपको भविष्य में सफल बनाता है।
- किसी के व्यक्तित्व पर सवाल के बजाय,उसको समझने का प्रयास कीजिए क्यों कि हर व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न होता है।
- किसी और की खुशी में अपनी खुशी ढूंढने से बेहतर है, कि खुद खुश रहने का प्रयास किया जाए।