मैं एक धीमी गति से चलता ज़रूर हूँ, लेकिन कभी वापस नहीं चलता।
By : अब्राहम लिंकन
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
main dheemi gati se jaroor chalta hu lekin wapas kabhi nahi chalta. | मैं एक धीमी गति से चलता ज़रूर हूँ, लेकिन कभी वापस नहीं चलता।
Related Posts
- तुम जो भी हो, नेक बनो।
- साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं, यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।
- किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा।
- अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए।
- पहले निश्चित कर लो कि तुम्हारे पैर सही जगह पर पड़े हैं, तब सीधे खड़े हो।
- कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।
- विश्वास रखकर आलस्य छोड़ दीजिये, वहम मिटा दीजिये, डर छोड़िये, फूट का त्याग कीजिये, कायरता निकाल डालिए, हिम्मत रखिये, बहादुर बन जाइए, और आत्मविश्वास रखना सीखिए। इतना कर लेंगे तो आप जो चाहेंगे, अपने आप मिलेगा।
- वह लोग अनाथ नहीं है जो ईश्वर को अपना परमपिता मानते हैं।
- सफलता परेशानियों में भी हार ना मानने से ही मिलती है
- जो व्यक्ति कभी निराश नही होता,वह एक दिन जरूर सफल होता है।