बुद्धिमान मूर्खों की गलतियों का से दूर रहते हैं,परंतु मूर्ख बुद्धिमानों की सफलता की नकल करते हैं।
By : Unknown
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
buddhimaan moorkhon kee galatiyon ka se door rahate hain,parantu moorkh buddhimaanon kee saphalata kee nakal karate hain. | बुद्धिमान मूर्खों की गलतियों का से दूर रहते हैं,परंतु मूर्ख बुद्धिमानों की सफलता की नकल करते हैं।
Related Posts
- कठिन से कठिन परिस्थितियों में से भी आप बहार आ सकते हैं,यदि आपके पास एक ऐसी प्रतिभा हो जो किसी और पर नही है।
- बाहर से शांत दिखने के लिए अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है।
- किसी भी मनुष्य का पहला कर्तव्य खुद के बारे में सोचना है|
- पागलपन और प्रतिभा की दूरी को केवल सफलता से ही मापा जा सकता है।
- मैं चाहता हूं की वो भी मुझसे उतना ही प्रेम करे जितना मैं उससे करता हूं।
- किसी भी कार्य में सफल होने के लिए व्यवहारिकता काम आती है
- तुम्हारे आने के बाद मेरे जीवन में कोई दुख नही रहा।
- जब किसी से कोई अपेक्षा ना हो तो व्यक्ति शांत रहता है।
- जीवन में आई परेशानियों से कभी हारे नही उनका मजबूती से सामना करें।
- पैसो का लोभ ही साड़ी बुराइयों की जड़ है|