प्रेम के बिना जीवन उस वृक्ष की भांति है जो फूल तथा फलों से रहित है।
By : खलील जिब्रान
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
prem ke bina jeevan us vriksha ki bhanti hai, jo phool tatha falon se rahit hai. | प्रेम के बिना जीवन उस वृक्ष की भांति है जो फूल तथा फलों से रहित है।
Related Posts
- जिनसे प्रेम करते हैं, उन्हें जाने दें, वे यदि लौट आते हैं तो वे सदा के लिए आपके हैं। और अगर नहीं लौटते हैं तो वे कभी आपके थे ही नहीं।
- आप जिस चीज से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वह हमेशा आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बनने का रास्ता ढूंढ लेती है।
- मुझसे वादा करो तुम मुझे कभी नहीं भूलोगे क्योंकि अगर मैंने सोचा कि तुम भूलोगे तो मैं कभी नहीं जाऊँगा।
- जब मैं तुम्हारे साथ नहीं होता तो कुछ सेकंड सदियों के समान लगते हैं।
- मानवता को जीवित रखने के लिए प्रेम और दया की आवश्यकता होती है विलासिता की नहीं|
- मैं चाहता हूं की वो भी मुझसे उतना ही प्रेम करे जितना मैं उससे करता हूं।
- जीवन एक खाली किताब है जिसके पन्ने हमें खुद भरना है|
- वास्तव में खुश होने पर व्यक्ति को कुछ साबित करने की आवश्यकता नहीं होती।
- जैसे रंगों से किसी तस्वीर को खूबसूरत बनाया जाता है,उसी प्रकार प्रेम हमारे जीवन में अनेक रंग भर देता है।
- हम जिस व्यक्ति से प्रेम करते हैं,उससे हम अपने जीवन की हर बात को साझा करते हैं।