प्रत्येक व्यक्ति को जीवन की रूपरेखा इस प्रकार बनानी चाहिए,की भविष्य में किसी ना किसी समय तथ्य और उनके स्वप्न का मिलान हो सके।
By : Unknown
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
pratyek vyakti ko jeevan kee rooparekha is prakaar banaanee chaahie,kee bhavishy mein kisee na kisee samay tathy aur unake svapn ka milaan ho sake. | प्रत्येक व्यक्ति को जीवन की रूपरेखा इस प्रकार बनानी चाहिए,की भविष्य में किसी ना किसी समय तथ्य और उनके स्वप्न का मिलान हो सके।
Related Posts
- किसी को खोने का डर ही,व्यक्ति को कमजोर बना देता है।
- पागलपन और प्रतिभा की दूरी को केवल सफलता से ही मापा जा सकता है।
- मैं चाहता हूं की वो भी मुझसे उतना ही प्रेम करे जितना मैं उससे करता हूं।
- किसी भी कार्य में सफल होने के लिए व्यवहारिकता काम आती है
- जब तक आप असफल लोगों से अनुभव नहीं लेते,तब तक आप सच्ची सफलता नही पा सकते।
- अपने हमसफर का साथ कभी परेशानियों में ना छोड़े।
- तुम्हारे आने के बाद मेरे जीवन में कोई दुख नही रहा।
- जब किसी से कोई अपेक्षा ना हो तो व्यक्ति शांत रहता है।
- हर दिन का आनंद ले और हर दिन कुछ महान कार्य करें।
- कभी कभी बेहतर दिखने वाले से ज्यादा बुद्धिमान बेहतर ना दिखने वाला होता है।