नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है, क्यों कि, हवा जब फूलो से गुज़रती है तो वो भी खुश्बुदार हो जाती है !
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
nek logo ki sohbat se hamesha bhalai hi milti hai, kyon ki , hawaa jab phulo se guzarti hai to wo bhi khushbudaar ho jati hai | नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है, क्यों कि, हवा जब फूलो से गुज़रती है तो वो भी खुश्बुदार हो जाती है !
Related Posts
- इंसान मायूस और परेशान इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने रब को राज़ी करने के बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है।
- रिज्क के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो, क्योंकि नसीब का रीज़क इन्सान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत।
- नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ करलो..!! खुदा की कसम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे,और क़ामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेंगी।
- अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है, सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है।
- जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो
- कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।
- जब तक मैं स्वयं में आश्वस्त हूँ कि किया गया काम सही काम है तब तक मुझे संतुष्टि रहती है।
- अधिक संपत्ति नहीं, बल्कि सरल आनंद को खोजें। बड़े भाग्य नहीं, बल्कि परम सुख को खोजें।
- आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है।
- सही काम करने के लिए समय हर वक्त ही ठीक होता है।