हर एक कामयाबी और दौलत की शुरूआत एक विचार से होती है।
By : नेपोलियन हिल
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
har ek kamayabi aur daulat ki shuruat ek vichar hoti hai. | हर एक कामयाबी और दौलत की शुरूआत एक विचार से होती है।
Related Posts
- लेनदारों की याद्दाश्त देनदारों से अच्छी होती है।
- थकान सबसे अच्छी तकिया है।
- निश्चित रूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के।
- अधिकांश महान लोगों को अपनी सबसे बड़ी सफलता उनकी सबसे बड़ी असफलता से सिर्फ एक कदम आगे मिली है |
- जीवन में आपको जो भी अवसर चाहिए वो आपकी कल्पना में प्रतीक्षा करते हैं, कल्पना आपके मस्तिष्क की कार्यशाला है, जो आपके मन की ऊर्जा को सिद्धि और धन में बदल देती है।
- मनुष्य का दिमाग कुछ भी कल्पना और विश्वास कर सकता है, उसे हासिल कर सकता है।
- फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती।
- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
- अगर तुम्हारे पास एक सेब है और मेरे पास एक सेब है और हम इन सेबों का आदान-प्रदान कर लें तो भी हम दोनों के पास एक-एक ही सेब रहेंगे. लेकिन अगर तुम्हारे पास एक आईडिया है और मेरे पास एक आईडिया है और हम उन आइडियाज का आदान-प्रदान कर लें तो हम दोनों के पास दो-दो आइडियाज हो जायेंगे।
- मनुष्य चाहे तो प्रेम से सब कुछ हासिल कर सकता है।