छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये। एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है।
By : बेंजामिन फ्रैंकलिन
इमेज का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है
chhote chhote kharcho se saavdhan rahiye. ek chhota sa chhed saare jahaaj ko dubaa sakta hai. | छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये। एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है।
Related Posts
- संतोष गरीबों को अमीर बनाता है,असंतोष अमीरों को गरीब।
- बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से।
- अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।
- लेनदारों की याद्दाश्त देनदारों से अच्छी होती है।
- तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना।
- निश्चित रूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के।
- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
- आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है।
- उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये।
- थका हुआ इंसान दौड़ने लगे तो स्थान पर पहुँचने के बजाय जान गंवा बेठता है, ऐसे समय पर आराम करना और आगे बढ़ने की ताकत जुटाना उसका धर्म हो जाता है।